अनियमित जलापूर्ति को लेकर करनडीह पंचायत के लोगों ने जल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता व उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

जमशेदपुर: गोविंदपुर जलापूर्ति योजना द्वारा आज लगभग दो-तीन महीनों से अनियमित जलापूर्ति से उत्तर करनडीह पंचायत अंतर्गत परिजात रोड, चंपा रोड झारखंड बस्ती के सैकड़ों घर ऐसे हैं जहां पहले नियमित रूप से पानी आती थी लेकिन अभी दो-तीन महीने से वहां पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. शिकायत करने पर विभिन्न तरह के कारण बता दिए जाते हैं और रिप्लाई नहीं करते हैं.

इसी समस्या को लेकर आज उत्तर करनडीह पंचायत के लोग जल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराने गए थे, लेकिन आज उनसे मुलाकात नहीं हो पाई तो ज्ञापन उनके विभाग के बड़े बाबू को समस्या से अवगत कराया गया. इसके बाद उपायुक्त महोदय कार्यालय में भी ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं से अवगत कराया गया. प्रतिनिधिमंडल में उत्तर करंडीह की मुखिया सीनी सोरेन पंचायत समिति सदस्य संगीता पात्रो, पिंटू शर्मा, सोनू शर्मा, राजू पात्रो, दीपेंद्र सेनगुप्ता, श्यामल चटर्जी, कृष्णा तिवारी आदि उपस्थित थे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp