JAMSHEDPUR : पटेल स्मारक समिति की ओर से आज बिष्टुपुर स्थित पटेल स्मारक स्थल पर सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई । इस अवसर पर सांसद विद्युत वरण महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने सरदार पटेल के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत की एकता और अखंडता का वर्तमान स्वरूप सरदार पटेल की देन है। आज बहुत सारी राष्ट्र विरोधी शक्तियां सक्रिय हो गई है। इन सारे तत्वों से सरदार पटेल की तरह कठोरता पूर्वक निबटने की जरुरत है। आज हम सब देश भक्तों को सरदार पटेल के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना है।
आज इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, कोल्हान के पूर्व आयुक्त मोहनलाल राय ,विजय कुमार सिंह, चंद्रगुप्त सिंह ,ओम प्रकाश सिंह, विनोद कुमार सिंह, राजकुमार सिंह ने भी अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इसके अलावा पटेल स्मारक समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अशोक मंडल, सचिव चंद्र मोहन चौधरी, कोषाध्यक्ष रामाशीष सिंह ने आयोजन को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किया ।
आज कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शिरकत की।इनमें मुख्य रूप से नित्यानंद भुपाल कुमार, रामप्रवेश, जवाहरलाल,त्रिफूल राय विशेष रूप से उपस्थित थे।



