जमशेदपुर : हर वर्ष को भांति इस वर्ष भी न्यू पुरुलिया बस स्टैंड के पांच नंबर गेट पर धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा का किया गया आयोजन , समस्त दुबे परिवार ने दी शुभकामनायें

जमशेदपुर : हर वर्ष को भांति इस वर्ष भी न्यू पुरुलिया बस स्टैंड के पांच नंबर गेट पर धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया जा रहा है  । कार्यक्रम में प्रभात कुमार दुबे ने बताया की , प्रतिवर्ष विश्वकर्मा भगवान की पूजा हम बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते है ताकि भगवान विश्वकर्मा की कृपा हम पर  बनी रहे। 

आपको बताते चलें कि  कार्यर्कम के आयोजन कर्ता न केवल पूजा बल्की 3000 से अधिक लोगो क प्रसाद का आयोजन किया गया है , जिससे आसपास के लोग  और बस स्टैंड के सारे स्टॉफ इसका आनंद लेते है ।  कार्यक्रम में बस स्टैंड के सारे  स्टाफ भक्ति के भाव में सराबोर थे , सभी ने नाच गान कर इस पावन पर्व  को मनमोहक बनाया।   

शंकर पार्वती बस सर्विस की और से सोनू दुबे जी ने स्वर्गीय पूज्य पिताजी शंकर दुबे को याद करते हुए बताया कि उनके आशीर्वाद और विश्वकर्मा भगवान की कृपा से  पूरा कार्यक्रम सफ़ल रहा है । 
साथ ही उन्होंने बताया भगवान विश्वकर्मा के आधार पर ही हमारा जीवन चल रहा है ,  बस स्टैंड है तो हम है । 


करण दुबे जी ने बताया स्वर्गीय पितजी शंकर जी का उनके बीच न होना काफी दुखद है , जिसके कारण हमारे लोगो में आशा से कम उत्साह है ।  हम उनके दिखाए हुए राह पर चल रहे है । आगे भी इसी तरह का आयोजन होता रहेगा । 


कार्यक्रम का सफल आयोजन सोनू  दूबे, प्रभात कुमार दुबे, करण दुबे, कुणाल कुमार दुबे तथा कई गणमान्य लोगों के उपस्थिति में हुआ ।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp