जमशेदपुर : साईं बाबा के जयकारों से गुंजा बागबेड़ा साई मंदिर प्रांगण

 

जमशेदपुर के बागबेड़ा ट्रैफिक कॉलोनी स्थित श्री साई  मंदिर में समाजसेवी रंजीत साहू के तत्वाधान में जुगसलाई  विधानसभा क्षेत्र के  विधायक मंगल कालिंदी, समाजसेवी राजकुमार सिंह एवं जिला परिषद्  उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा  ने पूजा अर्चना की और आरती में शामिल होकर क्षेत्र वासियों के सुख शांति की कामना की। साई  मंदिर के आंगन में साई  बाबा का जयकारा लगाते हुए पूरा मंदिर गूंज उठा.  साई  मंदिर पर लगी ग्रिल का उद्घाटन माननीय विधायक मंगल कालिंदी फीता काटकर किया।  आपको बताते चलें कि मंदिर में लगे ग्रिल का निर्माण माननीय विधायक मंगल कालिंदी के कर कमलों  द्वारा किया गया। वहीं समाजसेवी राजकुमार सिंह के द्वारा श्री साई  भगवान को चांदी का मुकुट पहनाया गया।  इस मौके पर   ट्रैफिक कॉलोनी के सैकड़ो लोग मौजूद थे. अतिथिगणों के लिए भोग का वितरण किया गया।  

खबरें और भी हैं...

Whatsapp