Jamshedpur : आज दिनांक 19/01/2025 को बिरसानगर जोन नंबर 1 जमशेदपुर में कोल्हान का पहला और झारखंड का दूसरा मानसिक रोग अस्पताल का उद्घाटन सदर अस्पताल के मुख्य डॉ. साहिर पाल, रिंपास रांची के डॉ. जयंती के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अस्पताल के निदेशक डॉ. महेश हेमब्रोम ने कहा कि इस अस्पताल में 12 बेड से शुरुआत हुई है। ओपीडी चालू कर दिया गया है। आने वाले समय में अस्पताल को और बेहतर सुविधा के साथ चलाने की कोशिश की जाएगी। इस अवसर पर डॉ. दीपक गिरी, डॉ. पंकज बोड़ा, डॉ. राजू कुमार, डॉ. तापस मुर्मू, सिटी पब्लिक स्कूल बरिदih जमशेदपुर के डायरेक्टर राजेश्वर सिंह, ट्रैफिक डीएसपी निरज पाठक उपस्थित रहे।



