जमशदेपुर डॉग शो में 430 डॉग्स की लगेगी प्रदर्शनी, इसका आयोजन 6 से 8 जनवरी तक होगा, देखें वीडियो

जमशेदपुर (आलोक पांडेय): लगभग 2 साल बाद शहर में डॉग शो का आयोजन होने जा रहा है. डॉग शो को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. 6 जनवरी से डॉग शो का आयोजन होगा जो 8 जनवरी तक चलेगा. इसके लिए बुधवार को प्रेस काफ्रेंस रखा गया. जिसमें जमशेदपुर कैनल क्लब की अध्यक्ष रूचि नरेंद्रन ने बताया कि जमशेदपुर में लोयोला ग्राउंड में इस बार डॉग शो का आयोजन किया जाएगा. इस डॉग शो में 430 डॉग शामिल होंगे. पहली बार बीगल स्पेशलिटी और लैब्राडोर स्पेशलिटी शो के कुत्तों का अनोखा अंदाज देखने को मिलेगा. ये काफी आकर्षण का केंद्र भी होगा. उधर शहर के डॉग्स प्रेमी हजारों की संख्या में उपस्थित होकर इस शो के गवाह बनेंगे. वहीं डॉग से डरने की जरूरत नहीं है, इसके साथ कैसे घुले-मिले कौन सा डॉग किस प्रजाति का है यह भी जानकारी दी जाएगी. 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp