नई दिल्ली /रांची /जमशेदपुर : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि रेलवे के लिए एक रिकॉर्ड एलोकेशन इस साल के बजट में किया गया है, जिसके लिए वे प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देना चाहते है कि रेलवे की इन्वेस्टमेंट की रिक्वायरमेंट को पूरा किया गया है. उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय ने 1275 रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण और अगले साल के लिए 7000 किलोमीटर में न्यू लाइन, डबलिंग में और गेज कन्वर्जन में, नई पटरियां बिछाने का लक्ष्य तय किया है. उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन स्कीम के अंतर्गत 1275 रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण का काम किया जाएगा. इसके लिए ही उन्होंने कहा, 48 स्टेशन को हम डबलप कर रहे है जिसकी थीम है विकास भी विरासत भी. वही झारखंड को 5271 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स मिले है. इससे 57 रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि रेलवे का बजट सिर्फ रेल का नहीं, बल्कि सबका है. सबके प्रयास से समय पर प्रोजेक्ट शुरू होगा.
आपको बता दे कि झारखंड में पहली बार धनबाद और सोननगर के बीच थर्ड लाइन बनेगा. इसके लिए रेल मंत्रालय ने 450 करोड़ रुपए आवंटित किया है. नामकुम-कांड्रा रेल लाइन का भी सर्वे किया जाएगा.
रेल बजट में इस बार झारखंड को 5271 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स मिले है. जिसमें रांची रेल डिवीजन में चल रहे बड़े प्रोजेक्ट के लिए हटिया-बंडामुंडा रेल लाइन के लिए 309 करोड़, लोधमा-पिस्का बाईपास रेल लाइन के लिए 60 करोड़ और रेलवे कर्मचारियों के लिए 128 फ्लैट के लिए 3.3 करोड़ रुपये दिए गए है.