मुसाबनी: प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी की अध्यक्ष्ता में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लाभुकों के संग बैठक किया गया और उक्त योजना के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दी गई. उक्त राशि के लेने के लिए पांच ब्लैंक चेक देने की आवश्कता है. परन्तु लाभुक द्वारा किसी भी तरह से ब्लैंक चेक देने को तैयार नहीं हो रहे थे. सभी लाभुकों को प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा समझाया गया कि उक्त चेक को बतौर सिक्योरटी के तौर पर रखा जाएगा. काफी समझाने के बाद लाभुक चेक लेने को राजी हुए और इस योजना का लाभ लेने के लिए सक्रिय हुए.
बीडीओ द्वारा बताया गया कि झारखण्ड मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना 2022 के अंतर्गत नागरिकों को रोजगार प्रदान करने के लिए 25 लाख रुपए तक का ऋण प्रदान किया जाएगा. यह रकम कम ब्याज पर प्रदान किया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 40 प्रतिशत का अनुदान भी दिया जाएगा. अनुदान की राशि अधिकतम 5 लाख रुपए होगी. इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग तथा सखी मंडल की दीदियां उठा सकती हैं. मौके पर मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लाभुक आदि उपस्थित थे.



