जमशेदपुर के ईएलबीएसएम कॉलेज में बदहाली, छात्रों का प्रदर्शन जारी

जमशेदपुर के करंडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज की बदहाली से छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कॉलेज की स्थिति दिन प्रतिदिन और बिगड़ते जा रही है। आक्रोशित छात्रों ने जल्द से जल्द स्थिति में सुधार को लेकर कॉलेज में अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर दी है और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी है।

कॉलेज परिसर में फुटबॉल ग्राउंड का निर्माण 3 वर्ष पहले शुरू हुआ था और अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। बारिश के मौसम में कॉलेज की कक्षाओं में पानी भर जा रहा है, शौचालय की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है, बदबू की वजह से छात्र छात्राएं पढ़ाई करने में असमर्थ हैं। इतना ही नहीं, लगातार मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ऐसी तमाम समस्याओं पर कॉलेज प्रबंधन मौन है, जिससे आक्रोशित होकर छात्र-छात्राओं ने अनिश्चितकालीन कॉलेज में तालाबंदी कर दी है और प्रदर्शन जारी है।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp