काशीडीह हाई स्कूल में तीन दिवसीय समर कैंप का अंतिम दिन रहा उत्साहवर्धक

जमशेदपुर: काशीडीह हाई स्कूल में 8 मई से 10 मई तक के तीन दिवसीय समर कैंप का आज समापन हुआ. इस कैंप का आयोजन कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए किया गया. कैंप के तीसरे एवं अंतिम दिन की शुरुआत हंसते खिलखिलाते बच्चों की तस्वीरें लेकर की गई. कैंप के तीसरे दिन भी बच्चों को कई तरह के कौशल सिखाए गए, साथ ही साथ बच्चों के मनोरंजन के लिए फन गेम्स की भी व्यवस्था की गई. कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को दो समूह में बांटकर अलग-अलग एक्टिविटी कराए गए. 

आज कैंप के अंतिम दिन में कक्षा 1 से 2 तक के विद्यार्थियों को मास्क मेकिंग, टैटू मेकिंग एवं फन गेम कराया गया. जबकि कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों को जुम्बा, ऑर्गेनाइजिंग स्किल एवं वाटर बैलून डांस करवाया गया. इसके साथ ही सभी विद्यार्थियों ने समर कैंप का नृत्य संगीत का खूब आनंद उठाया. विद्यालय की कोऑर्डिनेटर रीता मिश्रा की अगुवाई में सभी प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी  के  शिक्षक  टीचर  नीता, संगीता दुबे, वर्षा, रूपाली, नताशा, विनिता, नंदिता के साथ  साथ कई शिक्षक, शिक्षिका ने अपनी-अपनी भूमिका निभाई एवं कार्यक्रम को सफल बनाया. कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक फ्रांसिस जोसेफ, सह प्रधानाध्यापक राकेश पांडे, एवं संयोजिका रीता मिश्रा भी उपस्थित थे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp