जमशेदपुर :मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमलावर हुई जमशेदपुर बीजेपी,पार्टी कार्यालय में सद्भुद्धि हवन कर मुख्यमंत्री को याद दिलाया चुनावी मेनिफेस्टो

जमशेदपुर : जैसे- जैसे लोकसभा और विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं भाजपा हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ हमलावर होती जा रही है. शनिवार को जहां जमशेदपुर महानगर भाजपा ने शहीद निर्मल महतो की जयंती पर उनकी समाधि के समक्ष सांकेतिक उपवास रखने का ऐलान किया है वहीं रविवार को भाजपा कार्यालय में भाजपाइयों ने सद्भुद्धि हवन कर मुख्यमंत्री को 2019 के चुनावी मेनिफेस्टो याद दिलाया. इस संबंध में जमशेदपुर महानगर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि 4 साल पूर्व शहीद निर्मल महतो की समाधि पर मुख्यमंत्री ने हर साल 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का वचन दिया था. उन्होंने कहा कि सद्बुद्धि हवन के जरिए मुख्यमंत्री चुनावी मेनिफेस्टो के आधार पर बचे हुए 1 साल  में अपने वायदों को पूरा कर सकें इसकी कामना की गई है. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में अराजकता की स्थिति बनी हुई है. यही वजह है कि हम भाजपाई मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि मिले इसको लेकर यज्ञ हवन कर रहे हैं. इधर राजनीति में कदम रखने वाले कोल्हान के पूर्व कमिश्नर विजय कुमार ने मुख्यमंत्री और राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में हर तरफ है भ्रम और भ्रष्टाचार का बोलबाला है. पूरा सिस्टम भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा हुआ है, यही वजह है कि आने वाले 2024 के विधानसभा चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि मिले इसके लिए बीजेपी यज्ञ हवन कर रही है जिसमें बड़ी संख्या में लोग आहुति देने पहुंच रहे हैं.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp