आनंद मार्ग एवं रोटरेक्ट क्लब का एमजीएम ब्लड बैंक मे 77वें मासिक रक्तदान शिविर में 30 यूनिट रक्तदान एवं 100 पौधाें का हुआ वितरण 

जमशेदपुर: आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं रोटरेक्ट क्लब ऑफ़ कालीमाटी की ओर से एक दिवसीय 77 वें मासिक रक्तदान शिविर का आयोजन एमजीएम सरकारी ब्लड बैंक में किया गया. जिसमें लगभग 30 यूनिट रक्त संग्रह हुआ.

लगभग 100 पौधों का वितरण रक्तदाताओं एवं एमजीएम  केंपस में उपस्थित लोगों के बीच किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरेक्ट क्लब आफ कालीमाटी के अध्यक्ष दीपक मेहता, समीर सरकार, राकेश कुमार एवं सुनील आनंद का सहयोग रहा.

 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp