जमशेदपुर: झारखंड की शिक्षा व्यवस्था और शिक्षकों पर अत्यधिक कार्यभार सौपने को लेकर आम आदमी पार्टी जमशेदपुर महानगर की टीम के द्वारा उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया.
आम आदमी पार्टी की जमशेदपुर महानगर की टीम के द्वारा बीते कुछ दिनों से स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया. इसमें बहुत सारी कमियां उजागर हुई. इन कर्मियों में शिक्षकों को ज्यादातर सरकारी कार्य में व्यस्त रहना, स्कूल में शिक्षकों की कमी, बहुत से स्कूलों में प्रधानाध्यापक की कमी, क्लर्क की कमी पाई गई. इस मौके पर शंकर ठाकुर, संतोष भगत, अभिषेक कुमार चौबे, शंभु नाथ चौबे, रमेश प्रसाद व अन्य सदस्य उपस्थित थे.



