जमशेदपुर: एसएस अकादमी की प्राचार्या डॉ. लता मानकर ने नेशनल जाने वाले छात्रों को नेशनल में भी गोल्ड लाने के लिए प्रोत्साहित किया

जमशेदपुर : सीआईएससीई क्षेत्रीय कराटे चैंपियनशिप 2024 के लिए एसएस अकादमी टीम मैनेजर एम प्रशांत, टीम कोच पुरुष जय मुखी, कोच महिला प्रतिमा कुमारी, सीनियर टीम कोच सरजू राम और नरभेरम स्पोर्ट्स टीचर विष्णु सिंह की देखरेख में जमशेदपुर जोन टीम में 23 लड़के और 21 लड़कियां शामिल हुए। जिसमे 6 गोल्ड, 10 सिल्वर और 16 ब्रोंज मेडल्स प्राप्त किए। ट्रायल्स जो 14 जुलाई, 2024 को डॉन बॉस्को अकादमी, पटना में हुआ इसमें 5 जोन के बच्चों में 200 के करीब पार्टिसिपेंट्स थे। 

एसएस अकादमी की प्राचार्या डॉ. लता मानकर ने नेशनल जाने वाले छात्रों को नेशनल में भी गोल्ड लाने के लिए प्रोत्साहित किया। आज जमशेदपुर पहुंचने पर सभी को सम्मानित किया गया

खबरें और भी हैं...

Whatsapp