Jamshedpur : आल इंडिया स्टूडेंट फेडरेसन के द्वारा युजी बैकलॉग के सत्र 2020-23 एवं 2021-24 के सेमेस्टर 1,3,4,5 एवं 6 की परीक्षा जल्द से जल्द आयोजित करवाकर विद्यार्थियों का नामांकन पीजी मे करवाये जाने की वैवस्थथा हेतु विश्विद्यालय को दिशा निर्देश देने की मांग राज्य के राज्यपाल के समक्ष उठाई गई है, फेडरेसन के सदस्यों ने बताया की इसको लेकर फेडरेसन ने पूर्व मे आंदोलन किया था और उस वक्त परीक्षा फॉर्म निकाला गया था लेकिन दो महीने हो गए परीक्षा आयोजित नहीं किया गया, जिसे जल्द से जल्द करवाया जाये, साथ ही शहर मे स्थित कोल्हान विश्विद्यालय के शाखा कार्यालय केवल नाम मात्र है जबकि यहाँ कोई कार्य नहीं होता और इस समस्या को भी दूर किया जाना चाहिए, साथ ही शहर के एलबीएसएम कालेज के पीजी मे इतिहास एवं दर्शनशास्त्र की पढ़ाई शुरू किया जाये, इसके अलावे कई कालेजों के समस्याओं को इनके द्वारा राज्यपाल के समक्ष उठाया गया है साथ ही सबके निदान की मांग की गई है.



