जमशेदपुर: जिला स्तर पर आयोजित किए जा रहे प्रखंडवार मुखिया सम्मेलन में बहरागोड़ा के प्रमुख एवं मखियागण को जिले के विभागीय पदाधिकारियों ने योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी । सम्मेलन-सह- उन्मुखीकरण कार्यक्रम में निदेशक डीआरडीए श्री सौरभ सिन्हा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राजीव रंजन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ. रजनीकांत मिश्रा, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री राजेश पांडेय, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्रीमती नेहा संजना खलखो तथा मत्स्य, उद्यान, पशुपालन, शिक्षा, विद्युत, पेयजल एवं स्वच्छता, डीआरडीए समेत सभी प्रमुख विभागों के पदाधिकारी/प्रतिनिधि मौजूद रहे।
जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों से कहा कि आपके पंचायत क्षेत्र में जितने भी विकास कार्य संचालित हो रहे हैं उसकी जानकारी जरूर रखें। विकास कार्यों के क्रियान्वयन में किसी तरह की समस्या आपके संज्ञान में आए तो प्रखंड तथा जिले के पदाधिकारियों को सूचित करें । अनुमंडलवार मुखियागण का व्हाट्सएप ग्रूप बना है, अपनी समस्याओं को उसमें साझा करें, अधिकारी तत्काल आपकी समस्याओं एवं सुझावों का संज्ञान लेंगे । कहा कि सभी विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में पंचयात जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ऐसे में अपने जिम्मेवारी समझते हुए एक लोकसेवक की तरह अपने दायित्वों का निर्वह्न करें ।
इस कार्यक्रम में जिला के विभागीय पदाधिकारियों द्वारा अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी सरल भाषा में मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी जा रही है यथा - केसीसी, ऋण माफी, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, फूलो झानो आशीर्वाद योजना, मत्स्य पालन, किसान क्रेडिट कार्ड, मनरेगा, श्रमाधान, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, सहकारिता विभाग, ऊर्जा विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, प्रधान मंत्री आवास योजना, उद्यान विभाग आदि से संबंधित विभाग के पदाधिकारी के द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया। साथ ही मुखियागण द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का भी संतोषजनक उत्तर उपलब्ध कराया गया।
बैठक में उपस्थित प्रमुख एवं सभी मुखियागण ने विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग को लेकर आश्वस्त किया तथा सम्मेलन आयोजित करने के लिए जिले की उपायुक्त को विशेषकर धन्यवाद देते हुए कहा कि यह काफी अच्छी पहल की गई है जहां एक साथ सभी विभागीय पदाधिकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं, योजना के विषय में जानकारी होने से पंचायत क्षेत्र में इनके क्रियान्वयन में भी काफी सहूलियत होगी।



