जमशेदपुर : टाटा स्टील के जमशेदपुर स्थित टाटा मुख्य अस्पताल में नयी सुविधाएं शुरू होने जा रही है. इसके तहत टीएमएच के भीतर स्थित नयी बिल्डिंग यानी जेजीएमएच बिल्डिंग के बगल में सीसीयू के सामने ग्राउंड प्लस छह फ्लोर का एक बहुमंजिला अस्पताल बनने की शुरुआत होने वाला है. इस सात मंजिला भवन को बनाने के लिए काम शुरू होगी. मणिपाल टाटा अस्पताल के नाम से इसको तैयार किया जायेग. टाटा स्टील और मणिपाल अस्पताल के आपसी सहयोग से इसका संचालन होगा. इसके अलावा यहां आखों के इलाज के लिए हर व्यवस्था की शुरुआत होने वाली है. इसको टाटा स्टील बोर्ड की ओर से मंजूरी दे दी गयी है. (नीचे भी पढ़ें)
सीसीयू के सामने बनने वाले नये मणिपाल अस्पताल में 240 बेड का अस्पताल होगा जबकि 300 सीट का लेक्चर हॉल भी होगा, जिसमें किसी तरह का आयोजन या परिचर्चा हो सकता है. इसमें सीसीयू, आइसीयू, इमरजेंसी जैसी सुविधाएं भी होगी. ओपीडी के ऊपर भी एक मणिपाल का सेंटर बनाया गया है, जिसमें इलाज संभव होगा. वहीं, टीएमएच में कई नये चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ की बहाली भी होगी. यहां एक छत के नीचे डायबिटिक केयर सेंटर भी संचालित होगा. यहां किडनी ट्रांस्प्लांट की सुविधा, बोन मैरो ट्रांसप्लांट की शुरुआत होगी. डेंटल और हार्ट की सारी व्यवस्था होगी. कैंसर के हर इलाज का यहां व्यवस्था किया जा रहा है जबकि बच्चों और मां के लिए एक अलग सेंटर बनेगा. इस नये सेंटर को बिष्टुपुर सेंटर प्वाइंट के सामने वाले खाली स्थान पर तैयार किया जायेगा. इसमें सिर्फ मां और बच्चे का इलाज होगा. सभी काम के लिए चिकित्सकों की बहाली होनी है.