जमशेदपुर के परसुडीह बाजार में स्थित जर्जर दुकानों का विधायक मंगल कालिंदी के हस्तक्षेप के बाद बहुत जल्द मरम्मती का काम शुरू होगा, विधायक के हस्तक्षेप का दुकानदारों ने स्वागत करते हुए परसुडीह बाजार में विधायक मंगल कालिंदी का स्वागत किया।
परसुडीह बाजार स्थित भवन का हाल कई वर्षों से खस्ता हो चुकी है जो कि दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है भवन की इस स्थिति से दुकानदारों ने विधायक मंगल कालिंदी को अवगत कराते हुए जल्द से जल्द भवन का मरम्मत करवा कर इस स्थिति से निजात दिलाने की मांग की थी, जहाँ इस मामले को विधायक मंगल कालिंदी ने गंभीरता से लेते हुए हस्तक्षेप किया और विभाग से संबंध में बात करते हुए जल्द से जल्द भवन के मरम्मती कराने का निर्देश दिया।
विधायक मंगल कालिंदी के हस्तक्षेप के बाद विभाग द्वारा जर्जर भवन को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की कवायद तेज कर दी गई है। इधर विधायक के हस्तक्षेप से दुकानदारों में हर्ष का माहौल व्याप्त है उन्होंने परसुडीह बाजार में विधायक मंगल कालिंदी का जोरदार स्वागत करते हुए उनके इस पहल का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया।