प्रधानमंत्री आवास योजना का जमशेदपुर में बड़ा अभियान: 15 अगस्त तक 15 आवासों को पूर्ण करने के लिए नगर निगम की टीम जुटी!

जमशेदपुर (राजेश गोराई ):जमशेदपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना चतुर्थ घटक के तहत आवास पूर्णता पखवाड़ा 1 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक चलाया जा रहा है। इस दौरान, मानगो नगर निगम के पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा वैसे लाभुक जिनके घर निर्माणाधीन हैं और छठ की ढलाई हो चुकी है, उन्हें 15 अगस्त तक आवास पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया गया है।

मानगो नगर निगम अंतर्गत कुल 15 आवास वैसे चिन्हित हैं जिनकी ढलाई हो चुकी है और घर का फर्निशिंग का काम करना है। इसी क्रम में, परडीह की लाभुक सावित्री देवी, जितेंद्र कुमार गोराचंद महतो, रिंकी शेखर, अजय कुमार वर्मा के आवासों का निरीक्षण किया गया और उन्हें आवास पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

भ्रमण में कुणाल कुमार सिंह, नगर प्रबंधक, कार्यालय कर्मी श्रीनिवास राव उपस्थित रहे। इस पखवाड़े के दौरान, नगर निगम के पदाधिकारी एवं कर्मी लाभुकों के साथ मिलकर आवासों को पूर्ण करने के लिए काम करेंगे, ताकि वे अपने सपनों का घर जल्द से जल्द प्राप्त कर सकें। 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp