जमशेदपुर: जमशेदपुर कदमा थाना क्षेत्र से भागे प्रेमी युगल ने मंदिर में शादी करने के बाद एसएसपी के समक्ष सरेंडर करने पहुंचे गए.
आपको बता दें कि कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 2 निवासी 21 वर्षीय ज्योति कुमारी और 23 वर्षीय आकाश यादव पड़ोसी हैं और पिछले 2 सालों से प्रेम संबंध में थे. इसकी जानकारी मिलते ही दोनों के परिजनों ने एक दूसरे से अलग कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों 8 जनवरी को घर से भाग गए थे. हाल ही में दोनों ने मंदिर में शादी की और एसएसपी के पास सरेंडर करने पहुंच गए.
इस संबंध में आकाश ने बताया कि जब वे लोग घर से भागे तब ज्योति के फुफेरे भाई जयप्रकाश ने आकाश को फोन पर जान से मारने की धमकी भी दी. वहीं ज्योति के परिजनों ने उसके और उसके साथियों के खिलाफ थाने में अपहरण का मामला भी दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि वे दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से भागे हैं. ज्योति ने बताया कि वह अपनी मर्जी से भागी है और इसमें आकाश का कोई दोष नहीं है.



