जमशेदपुर के गोपाल मैदान में होने वाले खतियानी जोहार यात्रा को लेकर झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता ने की बैठक, जानिए बैठक में क्या बनी रणनीति

जमशेदपुर: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का खतियानी जोहार यात्रा 30 जनवरी को सरायकेला पहुंचेगा. उधर मुख्यमंत्री सरायकेला में कार्यक्रम करने के बाद सीधे जमशेदपुर के परिसदन भवन पहुंचेंगे. रात्रि विश्राम परिसदन भवन में करेंगे और 31 जनवरी को गोपाल मैदान में खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे. 

उधर कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता विनोद पांडे जमशेदपुर पहुंचे. जहां झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर रणनीति बनाई गयी. इस जोहार यात्रा में मुख्यमंत्री के कौन-कौन से कार्यक्रम होंगे इसकी रूपरेखा तैयार की गई. 

हालांकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 30 जनवरी की रात जमशेदपुर के लगभग 10 स्थानों पर रात्रि में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेंगे. 
राज्य सरकार द्वारा चलाए गए ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम की समीक्षा भी करेंगे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp