जमशेदपुर : राज्य में हर महीने सैकड़ों कर्मचारी, शिक्षक सेवा निवृत हो रहे हैं. वर्षों सरकारी सेवा देने के बाद जब वो सेवा निवृत होते है तो उनका जो पेंशन व अन्य पावना है उसे एक निश्चित समय सीमा निर्धारित कर भुगतान करना चाहिए. उक्त बातें कर्मचारी नेता शशांक गांगुली ने कहा.
श्री गांगुली ने हर जिला के उपायुक्त महोदय से अनुरोध किया कि हर कोषागार में निर्देश दिया जाय कि एक समय सीमा के अंदर सेवा निवृत कर्मचारी शिक्षकों का पेंशन और अन्य पावना का भुगतान कर दिया जाय ताकि किसी भी सेवा निवृत राज्य कर्मियों को दर दर भटकना न पड़े.



