जमशेदपुर: आज 26 फरवरी को लॉयर्स डिफेंस के एक प्रतिनिधिमंडल ने सांसद विद्युत वरण महतो जी से उनके कार्यालय पर मुलाकात करने गए. सर्वप्रथम उन्हें सांसद रत्न से सुशोभित होने के लिए ढेर सारी बधाइयां दिए और सभी अधिवक्ताओं के कल्याण हेतु विगत 3 दिसंबर 2022 को अधिवक्ता दिवस के दिन सांसद के द्वारा एक एंबुलेंस देने की बात कही गई थी. इस कार्य को क्रियान्वित करने के लिए प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें ज्ञापन सौंपा. इस पर सांसद ने कहा कि मैं बहुत जल्द इस कार्य को पूरा करूंगा. यह सुनकर सभी अधिवक्ता प्रफुल्लित हो उठे.
इस कार्यक्रम में लॉयर्स डिफेंस के योगेश शर्मा, परमजीत कुमार श्रीवास्तव, नवीन प्रकाश, अक्षय कुमार झा, अमित कुमार, विनोद कुमार मिश्रा, परम पति भगत, राजीव रंजन, रमन जी ओझा, चेतन प्रकाश और अधिवक्ता संजीव कुमार जो सांसद प्रतिनिधि भी हैं वह शामिल थे. सभी अधिवक्ताओं ने सांसद को पुष्पगुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया. सांसद महोदय ने कहा कि हम बहुत जल्द अधिवक्ताओं के मांग को पूरा करने के लिए संसद में सर्वप्रथम एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने के लिए भी बात करेंगे.