जमशेदपुर : कोल्हान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल जमशेदपुर के साकची स्थित एमजीएम अस्पताल है, जंहा लगा फायर सिस्टम एक्सपायर हो चूका है, जिससे साफ तौर पर अस्पताल की लापरवाही देखी जा सकती है, वंही शिशु वार्ड की बात करने या फिर अन्य वार्ड की, सभी वार्ड मे लगे फायर सिस्टम एक्सपायर हो चूका है, शिशु वार्ड मे अपने नवजात को लिए भर्ती नवजात की माँ को भी यह डर सता रहा है कि अगर झाँसी वाली घटना यंहा होती है तो क्या होगा, कैसे वे अपने बच्चों को बचा पाएगी, एमजीएम अस्पताल मे भर्ती शिशु के परिजन भी परेशान है,
वंही कि आप ने इसकी जानकारी दी जाँच करवा कर फायर सिस्टम को दुरुस्त करवा दिया जाएगा . आप को बता दें कि यूपी के झाँसी मेडिकल कॉलेज मे आग की घटना घटी जिसमे 10 बच्चे की झूलसने से मौत हो गईं और वंही 40 बच्चे की खिड़की तोड़ कर बचा लिया गया. कहीं ना कहीं झाँसी की घटना को दावत दे रहा है कोल्हान का एक मात्र सरकारी अस्पताल जमशेदपुर का एमजीएम अस्पताल.