Jamshedpur : 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिष्टुपुर गोपाल मैदान में मंत्री बन्ना गुप्ता ने शान से लहराया तिरंगा

जमशेदपुर : आजादी के 68 वी वर्षगांठ के मौके पर जमशेदपुर के ऐतिहासिक गोपाल मैदान के प्राचीर से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य के लोगों को संबोधित किया. इससे पूर्व उपायुक्त एवं एसएसपी ने मंत्री का स्वागत किया उसके बाद मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया और राष्ट्रीय ध्वज की सलामी ली. अपने संबोधन में स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य के लोगों को 77 वें स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा तमाम झंझावातों को जलते हुए राज्य तरक्की के पथ पर अग्रसर है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार का एकमात्र उद्देश्य यही है कि कैसे समाज के अंतिम पंक्ति तक बैठे लोगों तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके. सरकार इसको लेकर निरंतर गतिशील है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने जमशेदपुर के अलग- अलग हिस्सों में टाटा स्टील द्वारा किए जा रहे विकास के नाम पर अतिक्रमण हटाओ अभियान की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए टाटा साहब के सपनों का जमशेदपुर बने रहने देने की अपील की. उन्होंने कहा कि इससे शहर के लोगों में आक्रोश है, जो ठीक नहीं है. टाटा समूह को इस पर ध्यान देना चाहिए. इस दौरान जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया.

इधर जिला मुख्यालय से लेकर तमाम विभागों में स्वाधीनता दिवस की धूम रही. जिला मुख्यालय में जहां उपायुक्त मंजू नाथ भजंत्री ने झंडोत्तोलन किया, वहीं एसपी प्रभात कुमार ने जिला पुलिस मुख्यालय में झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी. उधर डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने भी स्वाधीनता दिवस के मौके पर तिरंगे को सलामी दी और जिले के लोगों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी. वहीं टाटा मोटर्स की ओर से आयोजित स्वाधीनता दिवस के मौके पर प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और कर्मचारियों को संबोधित किया.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp