जमशेदपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता: मानगो उलीडीह में भारत फाइनेंस कंपनी से 13 लाख लूट मामले में तीन गिरफ्तार

जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. विगत 4 फरवरी को मानगो के उलीडीह में हुए लगभग 13 लाख लूट कांड का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल तीनों को जेल भेज दिया गया है. अन्य अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है. गिरफ्तार अपराधियों में गुमला निवासी नसीम अहमद, संजय चिक और जामताड़ा निवासी जुमार उद्दीन अंसारी शामिल है जो इस लूट कांड के मुख्य सरगना है. इनके पास से पुलिस ने बोलेरो कार, 4 मोबाइल फोन, लूटा हुआ 16100 रुपए बरामद किया है. 

इस संबंध में प्रेस वार्ता का आयोजन कर सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि विगत 4 फरवरी को अज्ञात लगभग 7 की संख्या में अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर उलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत उमा हॉस्पिटल के बगल स्थित भारत फाइनेंस इंक्लूसिव लिमिटेड ऑफिस से 12,83,595 हजार रुपए, टेबलेट एवं कर्मचारियों का मोबाइल लूटकर भागने में सफल हो गए थे. जानकारी मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक पटमदा के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर इस लूट कांड में शामिल तीन मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार नसीम अहमद और जुमार उद्दीन अंसारी का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है. इस गिरफ्तारी में टेक्निकल सेल और सीसीटीवी फुटेज से काफी सहायता प्रदान हुई है. अन्य अपराधियों की भी जल्द ही गिरफ्तारी हो जाएगी.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp