गम्हरिया बाजार में आग लगने से करीब आधा दर्जन दुकानें जलकर राख 

आदित्यपुर: शनिवार की देर रात गम्हरिया बाजार के करीब आधा दर्जन दुकानें जलकर राख हो गयी. बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है. ज्यादातर दुकानें पूजा सामग्री एवं ग्रॉसरी की थी. आग देर रात करीब 1:00 बजे के आसपास लगी थी. 

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इधर अगलगी की खबर मिलते ही पूरे बाजार में अफरा- तफरी मची रही. आग से करीब आठ से नौ लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp