जमशेदपुर: हालूदबनी सेवा ही लक्ष्य कार्यालय में जिला परिषद पूर्णिमा जी के नेतृत्व में 50 जरूरतमंद को राशन कार्ड वितरण किया गया। पूर्णिमा मलिक ने कहा कुछ महीना पहले कार्यालय में निशुल्क आवेदन किया गया था, आज उन्हीं लोगों को राशन कार्ड बनवा कर दे दिया गया। हमारे यहां रोज,आवेदन होते हैं निशुल्क राशन कार्ड का, हमारा प्रया यही है कि कोई जरुरतमंद राशन कार्ड से वंचित ना रहे।



