26 फरवरी को होने वाले छत्तीसगढ़ी महासम्मेलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन

जमशेदपुर: सीपी क्लब शितला मन्दिर में अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ी युवा मऺच एवं महिला मऺच की ओर से आगामी 26 फरवरी को छत्तीसगढ़ी महासम्मेलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में बागुनहातु युवा एवं महिला मंडल का चुनाव किया गया जिसमें युवा मऺच के अध्यक्ष संजय कुमार साहू, उपाध्यक्ष कुन्दन साहू, विष्णु प्रसाद, प्रभाकर प्रसाद, सचिव श्रीराम साहू, शशिकांत साहू, महासचिव प्रकाश सिंह, महिला केन्द्रीय सचिव किरन साहू, अध्यक्ष प्रमीला देवी, उपाध्यक्ष पिंकी निषाद, प्रभा साहू, खेमलता,  सचिव शशि देवी, सीमा देवी, को युवा मऺच एवं महिला मऺच का पदाधिकारी बनाया गया. इस बैठक में केन्द्रीय कमिटी के अध्यक्ष प्यारेलाल साहू, शऺकर दास, प्रहलाद साहू, ईश्वर साहू, मेघनाथ साहू, उदयनारायण साहू, सन्तू साहू, नागेश्वर साहू इत्यादि लोग सामिल हूए.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp