Jamshedpur : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज़मानत मिलने की खुशी में जमशेदपुर के विभिन्न स्थानों में हुई लड्डू वितरण तथा आतिशबाज़ी

Jamshedpur :राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज़मानत मिलने की खुशी राज्य भर मे झामुमो द्वारा मनाया जा रहा है, इसी कड़ी मे जमशेदपुर मे भी विभिन्न स्थानों मे लड्डू वितरण तथा आतिशबाज़ी की गई, बिस्टुपुर स्थित गोलचक्कर मे इस दौरान झामुमो के द्वारा जोरदार खुशी मनाई गई, इस दौरान आम राहगीरों के बिच लड्डू वितरण किया गया साथ ही जोरदार आतिशबाज़ी कर खुशियाँ मनाई गई, झामुमो नेताओं ने कहा की यह जीत राज्य के जनता की जीत है, न्यायलय पर झामुमो को पूर्ण भरोसा था और न्यायलय ने सच का साथ देते हुए जननेता को ज़मानत दिया.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp