समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के नवनिर्वाचित प्रधान भगवान सिंह को किया सम्मानित

जमशेदपुर (आलोक पांडेय) : आज सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के नवनिर्वाचित प्रधान सरदार भगवान सिंह को समाजसेवी शिव शंकर सिंह द्वारा उनके कार्यालय में पुष्प गुच्छ भेंटकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. 

शिव शंकर सिंह ने सिख समाज द्वारा देश और समाज में दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि देश सिखों के गुरुओं का बलिदान कभी भूल नहीं पाएगा. अपने धर्म के प्रति जो इनलोगों की श्रद्धा और विश्वास है उससे हम सब को सीख लेनी चाहिए. 

उन्होंने आगे कहा जिस प्रकार सिख अपने गुरुद्वारों का संचालन करते हैं वो काबिले तारीफ है. समाज में दिए जा रहे इनके योगदान हमारे लिए प्रेरणास्तोत्र हैं. 

इस अवसर पर मुख्य रूप से झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के अध्यक्ष गुरचरण सिंह बिल्ला, मनोज खत्री, साकची गुरुद्वारा प्रधान निशान सिंह, नौजवान सभा के पूर्व प्रधान सतबीर सिंह सोमू तथा सतिंदर सिंह सिद्धू, टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल और कोशिश एक मुस्कान लाने की संस्था के सदस्य राम स्वरूप सिंह, विनय तिवारी, गोविंद राव, रंजीत सिंह, राजेश सिंह, हन्नी परिहार, जितेंद्र सिंह, राणा सिंह, पप्पू कुमार, पियूष ईशु, शैलेंद्र प्रसाद, सुमित सिंह, सुमित सिंह, राकेश गिरी, प्रेम झा, ऋषभ सिंह, अजय सिंह, राजा अग्रवाल, देवाशीष झा आदि मौजूद रहे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp