जमशेदपुर के गोविंदपुर इलाके मे क्षेत्र के जिला परिषद के आग्रह पर जिले के उपायुक्त के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया, जहाँ क्षेत्र वासियों ने इलाके से जुड़े तमाम समस्याओं को जिले की उपायुक्त के समक्ष रखा।
इलाके मे कई तरह की समस्या है और इन समस्याओं को लेकर लगातार इलाके के जिला परिषद डॉ पारितोष सिंह मुखर रहे हैं, उन्ही के आग्रह पर इस जनता दरबार का आयोजन किया गया था, जिले की उपायुक्त समेत तमाम प्रसाशनिक पदाधिकारी एवं विधायक मंगल कालिंदी मौजूद रहे, इस दौरान मुख्य रूप से पेयजल की आपूर्ति, पानी के पाईपलाइन के मरम्मतिकरण, कचरों का ठोस उठाव एवं निष्पादन, जर्जर सड़क, इलाके मे ट्रांसपोर्ट पार्क की कमी, गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के सही क्रियान्वयन जैसी समस्या यहाँ जनता के द्वारा उठाई गई, इन तमाम विषयों पर जिले की उपायुक्त ने जल्द उच्चस्त अधिकारीयों से संवाद कर इसके समाधान का प्रयास जल्द से जल्द करेंगे।



