बोकारो: डालमिया सीेमेंट फैक्ट्री में 9 मीटर ऊपर से गिरने से मजदूर की मौत

बोकारो: बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र में स्थित डालमिया सीमेंट फैक्ट्री में 9 मीटर ऊपर से गिरने से 50 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई. मृतक भागलपुर का रहने वाला है. जिसका नाम अजीत कुमार राय है. हादसे के बाद प्रबंधन ने पहले इलाज के लिए चास के निजी अस्पताल ले जाने का काम किया. मजदूर की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल में लेने से इनकार किया और बोकारो जेनरल अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई. भागलपुर से परिजन मौके पर पहुंचे हैं. मृतक की पत्नी और रिश्तेदारों का कहना है कि घटना की सही जानकारी कंपनी और प्रबंधन के द्वारा नहीं दी गई इलाज में देरी होने के कारण मौत हुई है. 

मृतक शुभम इंजीनियरिंग नामक निजी ठेका कंपनी में सुपरवाइजर का काम करता था.  ठेका कंपनी के मालिक राजेश कुमार ने बताया कि मृतक 9 मीटर ऊपर से गिरा है वह सेफ्टी बेल्ट जरूर लगा कर रखा था लेकिन उसके हुक को नहीं लगा कर रखा गया था. राजेश कुमार ने सुरक्षा में किसी तरह की चूक से इनकार किया है.

डालमिया कंपनी के अधिकारी बंटू कुमार ने बताया कि हादसा हुआ है. घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. प्रबंधन मृतक मजदूर के साथ खड़ा है. प्रबंधन के वरीय अधिकारी आकर इस मामले पर जल्द मुआवजे का फैसला भी करेंगे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp