जुगसलाई रेलवे क्राॅसिंग पर फुट ओवर ब्रिज बनाने को लेकर चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक ने कार्यस्थल का किया निरीक्षण

जमशेदपुर: जुगसलाई रेलवे क्रॉसिंग पर प्रस्तावित फुट ओवर ब्रिज का निरीक्षण करने रविवार को चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक अरुण राठौर ने कार्यस्थल का मुआयना किया. उन्होंने इंजीनियरिंग अधिकारियों से नक्शा लेकर चेक किया और फुटओवर ब्रिज के लिए योग्य स्थल का निरीक्षण किया. 

डीआरएम के अनुसार फुटओवर ब्रिज का काम जल्द शुरू होगा. चक्रधरपुर मंडल रेलवे फुटओवर ब्रिज बनाने की कार्रवाई में लगा है. मालूम हो कि 31 जनवरी को रेलवे ओवरब्रिज और एप्रोच रोड का उद्घाटन हुआ था इसके बाद से रेलवे ने क्रॉसिंग को बंद कर दिया है जिससे आम लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp