जमशेदपुर: उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिला में पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण सभी कार्यपालक दण्डाधिकारियों द्वारा किया जा रहा. इसी क्रम में कार्यपालक दण्डाधिकारी संतोष महतो ने शहरी क्षेत्र के कदमा एवं सोनारी में जांच अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने 6 दुकानों का निरीक्षण कर स्टॉक पंजी के अनुसार दुकान में खाद्यान्न है या नहीं इसकी जांच की. दुकानें अभी भी पिंक रंग से नहीं रंगी गई है, लाभुकों की अधतन सूची भी कुछ दुकान में टंगा हुआ नहीं पाया गया.
कार्यपालक दण्डाधिकारी निशा कुमारी एवं ज्योति कुमारी ने पटमदा प्रखंड के 4 पंचायतों रंका, लावा, पटमदा व बुधा पंचायत की 8 पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया. जांच में समिति द्वारा संचालित दुकानों की स्थिति खराब पाई गई. अनुज्ञप्तिधारी संपा दत्ता जन वितरण प्रणाली एवं जागृति महिला समिति के पीडीएस दुकान घर के अंदर ही खुला पाया गया जिसे घर से अलग दरवाजा करने का निर्देश दिया गया. कुछ डीलर द्वारा स्टॉक पंजी को सही से नहीं लिखा गया था जिसे सही करने की चेतावनी दी गई.
घाटशिला अनुमंडल में कार्यपालक दण्डाधकारी जय प्रकाश करमाली द्वारा जनवितरण प्रणाली दुकान का जांच किया गया. जांच के दौरान स्टॉक एवं आवंटन पंजी का मिलान कर ससमय लाभुकों को खाद्यान्न वितरण करने हेतु निर्देश दिया गया.



