हरहरगुट्टू में दर्दनाक हादसा: पतंग उड़ाने के दौरान बिजली के तार की चपेट में आया युवक, हालत नाजुक

जमशेदपुर के हरहरगुट्टू इलाके में पतंग उड़ाने के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। स्थानीय निवासी साहिल, जो अपने घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था, अचानक गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गया।

 

रविवार दोपहर साहिल पतंग उड़ा रहा था, जब उसकी पतंग पास के ट्रांसफार्मर में फंस गई। पतंग निकालने के लिए वह ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया, लेकिन तभी उसका संपर्क बिजली के तार से हो गया। तेज करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ा।

 

घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने साहिल को गंभीर अवस्था में देखा और उसे फौरन टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp