जमशेदपुर: आज राजकीय ठक्कर बापा मध्य विद्यालय, धतकीडीह में संकुलस्तरीय रसोईया कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संकुल के सभी 19 विद्यालयों के रसोईयों के स्वास्थ्य की जांच करवाई गई. सभी रसोईयों ने अपने-अपने तरीके से स्वादिष्ट व्यंजन बनाए. स्वादिष्ट व्यंजन की जांच बाल संसद के बच्चों द्वारा की गई. जिन विद्यालयों के रसोईयों ने सबसे बेहतर व्यंजन बनाया उन्हें पुरस्कार भी दिया गया. आज का कार्यक्रम किसी उत्सव से कम नहीं था.
बेहतर व्यंजन बनाने वाले रसोईये में प्रथम स्थान उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाटियाबस्ती कदमा, द्वितीय स्थान सीपी समिति मध्य विद्यालय सोनारी तथा तृतीय स्थान आंध्रा एसोसिएशन मध्य विद्यालय कदमा को प्राप्त हुआ.
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के कर कमलों द्वारा पुरस्कार दी गई. कार्यक्रम का संचालन राजेश कर्मकार एवं सुजय भट्टाचार्जी एवं धन्यवाद संकुल के व्यवस्थापक सह प्रधानाध्यापक पंकज कुमार ने की. इस अवसर पर संकुल के शिक्षक गोपेश ठाकुर, बाला सोरेन, अनुपमा रानी, कुमारी अनिता, पार्वती मुखी एवं वीपीओ मुरली मोहन मुंडा उपस्थित रहे.



