डिमना लेक के समीप के जंगलों में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

जमशेदपुर : जमशेदपुर शहर को पटमदा प्रखंड से जोड़ने वाली मुख्य सड़क डिमना लेक के समीप जंगलों मे गुरुवार दोपहर अचानक आगलगी की घटना घटी, जहाँ मानगो फायर ब्रिगेड के दमकलों ने आधे घंटे के मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया.

आग मुख्य सड़क के किनारे के जंगलों मे लगी थी, आग की लपटें इतनी ज्यादा थी की वहां से गुजरने वाले राहगीरों को भी काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मानगो फायर ब्रिगेड के दमकल सुचना पाकर मौके पर पहुंचे और करीब आधे घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, यहाँ के निवासियों के अनुसार इस मौसम मे लोग महुआ चुनने के लिए जंगलों मे जाते हैं और वहां से ज़ब वो वपास आते हैं तो जंगल मे आग लगा देते हैं.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp