प्रत्येक पंचायत के एक बैंक में 15 अगस्त तक आयोजित होगा वित्तीय शिविर

जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में विशेष डीएलसीसी की बैठक निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा की अध्यक्षता में आहूत किया गया. डीटीओ दिनेश रजंन, डीडीएम-नाबार्ड श्री सिद्धार्थ शंकर, एलडीएम श्री संतोष कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी एम. के. कालिंदी और जिला मत्स्य अधिकारी, अलका पन्ना सहित अन्य मौजूद रहे. एलडीएम ने आने वाले 6 महीनों के दौरान आकांक्षी जिलों के लिए डीएफएस के प्रमुख कार्यक्रम से सदस्यों को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि प्रत्येक पंचायत को एक बैंक शाखा आवंटित की गई है जहां 15 फरवरी से 15 अगस्त तक तक वित्तीय शिविर आयोजित किए जाने हैं.

उक्त शिविर में पीएमजेडीवाई, पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई, एपीवाई, पीएमएमवाई और निष्क्रिय पीएमजेडीवाई खातों के पुनः सक्रिय करने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए है. बैठक में बैनर, पोस्टर और आवश्यक एसओपी, जैसा कि एसएलबीसी द्वारा सलाह दी गई है, सभी संबंधितों को साझा किया गया. एलडीएम ने बैंक समन्वयकों से जिला के साथ संपर्क करने का अनुरोध किया.

बैठक में विभिन्न बैंक शाखाओं में पीएमईजीपी और पीएमएफएमई के लंबित चर्चा की गई. सभी बैंकों के जिला समन्वयकों ने लंबित आवेदनों का सकारात्मक रूप से अगले सप्ताह तक निस्तारण करने का आश्वासन दिया.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp