जमशेदपुर: टैगोर एकेडमी स्कूल प्रबंधन द्वारा सत्र 2022-23 में इस स्कूल के क्लास आठवीं में फेल हुए उसी क्लास में रिपीट कर रहे बच्चों में से कुछ बच्चों को अगली कक्षा (नौवीं) में प्रमोट किया जा रहा है. इसी संबंध में अभिभावक संघ ने मांग की है कि आठवीं में फेल हुए सभी बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट करने की मांग की.
आरटीई अधिनियम 2009 कि धारा 16 के प्रावधान में "किसी विद्यालय में प्रवेश प्राप्त बच्चे को किसी कक्षा में नहीं रोका जाएगा. या विद्यालय में प्राथमिक शिक्षा पूरी किए जाने तक निष्कासित नहीं किया जाएगा". साथ ही इसी अधिनियम कि धारा 2 (च) के प्रावधान में " प्रारंभिक शिक्षा" पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक की शिक्षा से अभिप्रेत है.
ऐसे में जबकि इस स्कूल की आठवीं कक्षा में अन्य कक्षाओं की अपेक्षा सबसे ज्यादा बच्चे फेल हुए हैं जो स्कूल कि शैक्षणिक प्रबंधन और शिक्षकों के शैक्षणिक योग्यता पर सवालिया निशान तो लगता ही है साथ ही इसकी जांच की मांग भी उठाता है. इस मुद्दे पर जिला शिक्षा अधीक्षक के साथ त्रिपक्षीय वार्ता में क्लास 8 के बच्चों को उसी में रिपीट करने के आदेश दिए थे और बच्चे रिपीट भी कर रहे हैं. उन रिपीट बच्चों द्वारा संघ को जो सूचना उपलब्ध कराते हुए बताया है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा रिपीट कर रहे बच्चों में से चुन चुन कर बच्चे को अगली कक्षा (9) प्रमोट किया जा रहा है. उन प्रमोट किए गए बच्चे में से एक बच्चे का नाम आयुष कुमार (ADM NO. 217/13) है. इस बच्चे की सूचना भी रिपीट कर रहे बच्चों द्वारा संघ को उपलब्ध कराई गई है. इसके अलावा और कितने बच्चों को प्रमोट किया गया है इन सभी की जांच होनी चाहिए.
जमशेदपुर अभिभावक संघ सादर मांग करता है कि आरटीई अधिनियम 2009 की धारा 16 के प्रावधान के तहत इस स्कूल के क्लास 8 में फेल हुए बच्चों को अगली कक्षा (9 क्लास) में प्रमोट करने की आदेश देने कि कृपा करें.



