चिन्हित भूमि को अतिक्रमण से बचाने के लिए अक्षेस के अधिकारियों ने चारदीवारी को करवाया ध्वस्त 

जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के द्वारा मोहरदा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की पहल तेज कर दी है. कुछ दिनों पहले अक्षेस के अधिकारियों ने जमीन के सरकारी होने का बोर्ड लगाया था. साथ ही चिन्हित भूमि को अतिक्रमण से बचाने के लिए गढ्ढा कोड़ दिया था. साइनेज बोर्ड को वहां के भूमाफियों ने हटा दिया. साथ ही गड्ढे को भी भर दिया. जिस कारण खाली चिन्हित भूमि को लोगों ने अतिक्रमण करना शुरू कर दिया. इसकी जानकारी मिलते ही विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने त्वरित करवाई करते हुए खुद जांच टीम के साथ स्थल का निरक्षण करने पहुंचे एवं किए जा रहे चारदीवारी को ध्वस्त करवाया. 

उन्होंने वहां एकत्रित हुए लोगों को जानकारी दी की चिन्हित की गई भूमि में 30 एम एल डी गंदे पानी का उपचार किया जाएगा ताकि गंदे पानी को नदी में गिरने से रोका जा सके. उन्होंने कहा कि किसी भी अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. मौके पर जमशेदपुर अक्षेस के कार्यपालक पदाधिकारी संतोषिनी मुर्मू, चंद्रदीप कुमार, सहायक अभियंता महेश प्रभाकर, कनीय अभियंता नितेश कुमार एवं एसडब्ल्यूएम एक्सपर्ट सौरभ कुमार मौजूद थे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp