जमशेदपुर : श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति आदर्श सोसायटी प्रधान टोला बडौदा बागबेड़ा में पहली बार दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है। जिसमें समिति के सभी सदस्यों ने अपना योगदान दिया , इस पूजा पंडाल में तीनों दिन का भोग का आयोजन किया गया है एवं नवमी संध्या महाआरती एवं जागरण का आयोजन किया गया है।
इस कमेटी के प्रमुख सक्रिय सदस्य है। डीएन सिंह , विनय शंकर तिवारी पंकज सिंह धर्मेंद्र ओझा अनिमेष बक्शी ,। और कमेटी के अन्य सदस्य सम्मिलित है।



