जमशेदपुर: झारखंड बोर्ड क्लास 8वीं की परीक्षाएं आज आयोजित की गयी. एग्जाम दो शिफ्ट में हुई पहली शिफ्ट सुबह 9.45 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक.
डीबीएमएस में कई स्कूल के सेंटर दिए गए जिसमें राजकीय ठक्कर बापा मध्य विद्यालय धतकीडीह, आंध्रा एसोसिएशन मध्य विद्यालय कदमा, राजकीय जनता मध्य विद्यालय सोनारी, सीपी समिति मध्य विद्यालय सोनारी, टाटा वर्कर्स यूनियन उच्च विद्यालय कदमा व पब्लिक वेलफेयर मध्य विद्यालय मानगो के बच्चों ने परीक्षाएं दीं. डीबीएमएस कदमा की प्रिंसिपल कुसुम तिवारी ने बताया कि बच्चों में इस परीक्षा को लेकर काफी उत्साहित थे.
कम्प्यूटर ओमार सीट पर एक्जाम लिया जा रहा है. यह परीक्षा आठवीं क्लास के बच्चों के लिए पहला बोर्ड परीक्षा है जो अपने विद्यालय और विषय से हटकर दूसरी जगह परीक्षा देने गये हैं. इसको लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया.



