जमशेदपुर : सामाजिक संस्था कोशिश एक मुस्कान लाने की के संरक्षक सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह ने अपने निजी कोष से बारीडीह बस्ती निराला पथ व बागुन नगर, आदर्श नगर टीओपी में छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का निःशुल्क वितरण किया जिसमें लौकी, गन्ना और सूप सहित 9 अलग अलग प्रकार के फल शामिल हैं।
इस मौक़े पर शिव शंकर सिंह ने कहा कि छठ महापर्व सनातन धर्म का सबसे पवित्र, कठिन और महान त्योहार है. भगवान भास्कर की कृपा से कई असाध्य रोगों का नाश होता है. उनकी महिमा अपरंपार है. स्वच्छता के इस महापर्व को देश के विभिन्न भागों में काफी उत्साह और श्रद्धा भावना के साथ मनाया जाता है. पिछले कई वर्षों से छठ व्रतधारियों की सेवा का सौभाग्य मिलता रहा है. मेरा प्रयास रहेगा कि जब तक मेरा जीवन रहे मैं छठव्रतियों की सेवा इसी रूप में करता रहूं। इस अवसर स्थानीय गणमान्य लोग व कोशिश संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।