जमशेदपुर, 24 अक्टूबर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह ने आज अपना 75वां रक्तदान एसडीपी डोनेशन के रूप में पूरा किया। एसडीपी के जरूरतमंद लोगों के लिए एसडीपी की श्रृंखला खड़ी करने वाले प्रभुनाथ सिंह ने अब तक 100 लोगों को प्रोत्साहित कर उनसे एसडीपी डोनेशन करवाने में सफलता पायी है, और अब तक 700 से अधिक एसडीपी डोनेशन उनके माध्यम से किया जा चुका है। श्री सिंह ने 36 नियमित रक्तदान के साथ 39 एसडीपी डोनेशन किया है। आज जमशेदपुर ब्लड सेन्टर में 75वें रक्तदान के अवसर पर रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, जमशेदपुर ब्लड सेन्टर के प्रभारी एवं महाप्रबंधक संजय चौधरी, वरीय चिकित्सक डॉ. (श्रीमती) रीता सिंह वरीय टेक्निशियन अनील कुमार ने श्री सिंह को इस उपलब्धि के लिए सराहा एवं आशा व्यक्त की कि वे जल्द ही शतकवीर रक्तदाता के रूप में अपना नाम दर्ज करा पायेंगे।