JAMSHEDPUR : एमजीएम थाना अंतर्गत डिमना रोड में अनियंत्रित कार ने आनंदा जी स्वीट्स नामक दुकान में मारी टक्कर , बिजली के खंबे सहित समोसा के दुकान छतिग्रस्त

JAMSHEDPUR : डिमना एमजीएम थाना अंतर्गत डिमना चौक के समीप आनंदा जी स्वीट्स नामक दुकान के पास नियंत्रित वाहन ने एक बिजली  के खंबे को टक्कर मारते हुए समोसे के ठेले को पूरी तरह से छतिग्रस्त कर दिया । टक्कर इतनी जोरदार थी की बिजली के खंबे सहित आस पास के दीवार भी तोड़ दिया  । घटनास्थल पर वर्ना कार का छतिग्रस्त  पार्ट्स गिरे हुए है ।  यह घटना रात 1:00 की बताई जा रही है, एक वरना कार  जो की काफी तेज रफ्तार में थी उन्होंने अनियंत्रित होकर सीधा पुल से टकराई जिससे काफी आसपास काफी छती पहुंची  है ।  स्थानीय लोगों का कहना है कि काफी जोर से आवाज आने के बाद वह घर से निकलता है तो देखते हैं कि बिजली  का खंबा गिर चुकी है और दुकान के आसपास के चीज सब टूट चुका  है ।  इसके बाद स्थानीय लोगों ने  थाना को  सूचना दी । एमजीएम थाना ससमय पहुंचते हुए गाड़ी को जप्त कर ली ।  इस घटना में कितने लोगों को क्षति पहुंची है इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp