सिदगोड़ा पुलिस ने देशी कट्टा के साथ तीन को किया गिरफ्तार

जमशेदपुर: एग्रिको क्राॅस रोड नंबर-4 स्थित क्वार्टर नंबर एल 4-31 में सिदगोड़ा पुलिस ने छापेमारी कर एक देशी कट्टा, दो बाइक व चार मोबाइल समेत 40 हजार रुपये नगद के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में जेमको निवासी राकेश कुमार पोद्दार, नामदा बस्ती निवासी विनोद कुमार कामत और राहुल सिंह शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, दो बाइक, चार मोबाइल और 40 हजार नकद बरामद किया है.

जानकारी देते हुए प्रभारी थाना प्रभारी रवि रंजन कुमार ने बताया कि बीती रात थाना की मोटरसाइकिल गश्त कर रही थी. तभी उनकी नजर क्वार्टर पर पड़ी. क्वार्टर पर बाहर ताला लगा था जबकि अंदर लाइट जल रही थी. पुलिस ने जब दरवाजा खिलवाया तो अंदर राकेश और विनोद मौजूद थे.

पूछताछ करने पर दोनो ने असंतोषजनक जवाब दिया. तभी राहुल भी वहां पहुंच गया. क्वार्टर की तलाशी लेने के बाद उसमे से देशी कट्टा बरामद हुआ. पूछताछ में पता चला कि अंशु चौहान ने हथियार और 50 हजार रुपया रखने को दिया था. उक्त क्वार्टर पर अंशु चौहान ने कब्जा किया हुआ है. सभी वहां एक साल से रह रहे है. पकड़ाए सभी का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है.

 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp