जमशेदपुर: श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीमदभागवत कथा का भव्य आयोजन 19 दिसंबर से 26 दिसंबर तक भारतीय तरूण संघ, शास्त्रीनगर, कदमा में किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में बनारस के कथा वाचक पं. सुनील पांडेय शास्त्रीजी श्रीमदभागवत का संगीतमय प्रस्तुति देंगे. यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक दीपू सिंह ने दी.
इसी कार्यक्रम के तहत आज बृहस्पतिवार को प्रातः 7.30 बजे ध्वज स्थापना का कार्यक्रम रखा गया था. ध्वजारोहण के इस कार्यक्रम में भारी संख्या में धर्म प्रेमी बंधुओं एवं माताओ ने भाग लिया तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाए इसके लिए सभी का हृदय से हार्दिक अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया गया.
भागवत कथा कार्यक्रम 19 दिसंबर से शुरू होकर 26 दिसंबर को पूर्णाहुति व भंडारा के साथ इसकी समाप्ति होगी. 19 दिसंबर सोमवार को कलश यात्रा सुबह 6 बजे निकलेगी इसके बाद संध्या में 4 बजे से 7 बजे तक प्रतिदिन 25 दिसंबर तक पं. सुनील पांडेय शास्त्रीजी का कथा एवं प्रवचन होगा. 26 दिसंबर को पूर्णाहुति व भंडारा के साथ इस कार्यक्रम की समाप्ति होगी.
इस कार्यक्रम में दीपू सिंह, मनीष पांडेय, गोपाल जायसवाल, रवीन्द्र रॉय, भीम सिंह, केपी सिंह, सुधांशु ओझा, अमरेंद्र मल्लिक, राजू भागवत, संदीप साहु, महादेव बासाक, सूरज कुमार, साहेब साह, केशव सिंह, माधव सिंह, रमेश राय, बाबू लाल, भोला भगत, बिनोद, रंजीत दास, के ज्योति, प्रिया रस्तोगी, जीतू वर्मा, सुरेश पटनायक आदि लोग उपस्थित थे.