लॉयर्स डिफेंस ने किया जिला बार संघ पुराना कोर्ट परिसर में कार्यक्रम का आयोजन

जमशेदपुर : जिला बार संघ पुराना कोर्ट परिसर में लॉयर्स डिफेंस के अध्यक्ष परमजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम रखा गया. इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश संयोजक अनुसूचित जाति विभाग के अधिवक्ता रंजीत राम का भव्य स्वागत किया गया. कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी के बहुमत मिलने के बाद सरकार बनाने की स्थिति को जानकर सभी में खुशी देखी गयी. इस कार्यक्रम में रंजीत रामजी ने अभिभावक स्वरूप अधिवक्ता नवीन प्रकाश के पिता किशन यादव को लड्डू खिलाकर सम्मानित किया.

बाद में परमजीत कुमार श्रीवास्तव जो जनता दल यूनाइटेड जमशेदपुर महानगर के अध्यक्ष भी हैं, उन्होंने काफी हर्ष उल्लास के साथ सभी अधिवक्ताओं को लड्डू खिलाकर खुशी मनाई और अपने तरफ से कांग्रेस पार्टी के कर्नाटक राज्य में सरकार बनाने की खुशी में अपना मंतव्य दिया और कहा कि देश में इसी तरह सभी राज्यों में महागठबंधन की सरकार अपना कार्य करें जिससे की जनता को सुकून, राहत व लाभ प्राप्त हो.

इस कार्यक्रम में सम्मिलित अधिवक्ता राजीव रंजन, सुब्रतो मंडल, विद्युत नंदी, संजीव कुमार झा, दिनेश नारायण सिंह, संजय कुमार, अक्षय कुमार झा, सुशील कुमार शर्मा, रविंद्र कुमार, चंदन कुमार यादव के साथ-साथ कई अधिवक्ता मौजूद थे. अंत में राष्ट्रगान गाकर सभी ने भारत माता की जय कार के साथ कार्यक्रम का समापन किया.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp