टाटा स्टील एच. एस. एम के यूनियन कमिटी सदस्य अमनदीप ने जमशेदपुर ब्लड बैंक में 07वीं बार प्लेटलेट्स का किया दान

जमशेदपुर:  रक्तदान जागरुकता अभियान के तहत रक्त जरूरतमंद को समय पर रक्त मिले इसके लिए रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम लगातार सक्रिय है। इस कड़ी में आज टाटा स्टील एच. एस. एम के यूनियन कमिटी सदस्य श्री अमनदीप ने जमशेदपुर ब्लड बैंक में 07वीं बार प्लेटलेट्स का दान किया। इससे पूर्व भी श्री अमनदीप ने 12बार रक्तदान कर चुके है।
इस गरिमामयी अवसर पर रेड क्रॉस के एस. डी.पी डोनेशन प्रभारी श्री प्रभुनाथ सिंह ने उन्हें पुष्पगुच्छ एवं डिजिटल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
रेड क्रॉस परिवार सभी युवाओं से आग्रह करता है कि बढ़चढ़कर रक्तदान कर पीड़ित मानवता की रक्षा में योगदान दे।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp